Bushfire fundraiser match: Ponting XI vs Warne XI to be played at Junction Oval | वनइंडिया हिंदी

2020-02-06 159

Cricket Australia on Thursday confirmed that the Bushfire relief fundraiser match will be played on Sunday, February 9 at the Junction Oval in Melbourne.Bushfire relief match was slated to be played between Ponting XI and Warne XI.

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए पीड़ितों की मदद के लिए बुश फायर फंडरेजर मैच यहां के मेलबर्न शहर में होगा। आयोजक चाहते थे कि ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में हो, लेकिन 9 फरवरी को ये ग्राउंड पहले से ही भरा हुआ है। ऐसे में पोंटिग इलेवन और वार्न इलेवन के बीच होने वाला ये ऐतिहासिक मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में होगा।

#Bushfirefundraiser #RickyPontingXI #Melbourne